भगत महासभा (पंजाब यूनिट)
🌿 श्री चांदी राम भगत जी की जीवनी 🌿
एक महान कबीरपंथी प्रचारक
श्री चांदी राम भगत जी का जन्म 17 सितम्बर 1939 को पाकिस्तान में हुआ था। आप एक साधारण किंतु सन्मानित परिवार में जन्मे और बचपन से ही सतगुरु कबीर साहेब जी के उपदेशों से गहरा लगाव रखते थे।
आपके पश्चात आपके धर्म प्रचार का कार्यभार महंत दीना नाथ जी अत्यंत निष्ठा और मेहनत से निभा रहे हैं।
आपकी पत्नी श्रीमती गोपाल देवी जी एक धार्मिक, सेवाभावी और आदर्श नारी थीं, जिनका मार्च 2008 में स्वर्गवास हो गया।
श्री चांदी राम भगत जी ने अपने जीवन का अधिकतर हिस्सा धारीवाल की वूलन मिल में सेवा करते हुए बिताया। नौकरी के साथ-साथ आप सतगुरु कबीर साहेब जी के पंथ प्रचारक के रूप में प्रसिद्ध थे। आपने कई वर्षों तक कबीर पंथ का प्रचार-प्रसार किया और समाज में समानता, सत्य और भाईचारे का संदेश फैलाया।
आपके पिता श्री भगत राम जी और माता श्रीमती सरो जी थीं।
भाइयों में आपके बड़े भाई श्री धर्म पाल जी और छोटे भाई श्री प्यारा लाल जी थे।
परिवार में आपके दो पुत्र थे —
1️⃣ श्री हरभजन लाल जी
2️⃣ श्री तुलसी दास जी
और पाँच बेटियाँ थीं।
श्री चांदी राम भगत जी ने 12 दिसम्बर 2008 को पिंड अहमदाबाद, धारीवाल, जिला गुरदासपुर में सतगुरु के चरणों में विलीन हो गए।
आपका संपूर्ण जीवन सेवा, सत्य और सामाजिक जागरूकता को समर्पित रहा।
श्री चांदी राम भगत जी सदा ही मेघ कबीरपंथी समाज के प्रेरणास्रोत रहेंगे।
भगत महासभा मेघ समाज के इस महान योध्दा को नमन करती है जिन्होंने मेघ समाज में चेतना जगाने के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया।
इस संपूर्ण जानकारी को उपलब्ध कराने के लिए प्रेम कुमार भगत, अहमदाबाद (धारीवाल) और उनके परिवार का हार्दिक धन्यवाद।
https://www.facebook.com/share/p/1axJ6pifWg/

0 comments:
Post a Comment